जमशेदपुर -: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने सोमवार को सर्किट हाउस में मानगो फ्लाईओवर, जुगसलाई आरओबी और गोविंदपुर आरओबी को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों, जुस्को मानगो नगर निगम, जमशेदपुर अक्षेस एवं पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मानगो फ्लाईओवर का मार्ग प्रशस्त हो चुका है, 15 दिनों के
भीतर काम शुरू हो जाएगा. वहीं गोविंदपुर आरओबी एक गंभीर मुद्दा है, जिसपर इस बैठक में मंथन किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य कम से कम नुकसान और अधिक से अधिक फायदा लोगों को मिले. वहीं उद्घाटन के इंतजार में जुगसलाई रेल ओवर ब्रिज को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार हर वर्ग के लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए
योजना तैयार करती है. इस बैठक के जरिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को उचित दिशा- निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही योजनाएं धरातल पर उतारने की कवायद शुरू होगी.