प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से मऊभंडार स्वर्णरेखा नदी तट पर शुक्रवार को वनभोज का आयोजन किया गया। वनभोज में शामिल जिलाभर के सैकड़ों पत्रकारों ने जमकर मस्ती किया। इस दौरान विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पत्रकारों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया तथा संगठन को और मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल की अगुवाई में आयोजित वनभोज में विधायक रामदास सोरेन, सांसद
प्रतिनिधि दिनेश साव भी शामिल हुए जिन्होंने कार्यक्रम की भरपूर सराहना किया। विधायक रामदास सोरेन ने कहा की प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन प्रेस क्लब द्वारा होने चाहिए जिससे एक-दूसरे को और नजदीक से जानने का मौका मिले। उन्होंने पत्रकारों के कार्यों की भी भरपूर प्रशंसा की। सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने कहा की पत्रकार समाज का आईना होते है। प्रेस क्लब द्वारा वनभोज का आयोजन किया जाना सराहनीय है। एसडीओ सत्यवीर
रजक ने भी वनभोज की सफलता के लिए सभी को बधाई दिया। साथ ही भविष्य में और बेहतर आयोजन की शुभकामनाएं दिया। अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल ने वनभोज के सफल आयोजन के लिए सभी की सराहना की। साथ ही भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने मीडिया क्रिकेट कप को भी सफल बनाने का आह्वान किया। महासचिव अंजनी पांडेय ने कहा की प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के माध्यम से आज पत्रकार एक-दूसरे के सुख-दुख के साथी बने है जो प्रेस क्लब की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा की प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर ने शहर और गांव के पत्रकारों के बीच की दूरी को पूरी तरह खत्म कर दिया है। वनभोज में कान्हु सामंत, जगदीश भकत, वकील हेंब्रम, काजल डॉन, सपन महतो, उपाध्यक्ष संदीप श्रावर्ण, सचिव बिनय पूर्ति, जयेश ठाकेर, राजेश लाल दास, अजय शंकर, नागेंद्र शर्मा, नीरज परासर, रंगाधर नंदा, मनोज सिंह, अकबर, पिंटू, प्रभंजन, दिलीप पोद्दार, कल्याण गोराई, हिमांशु, रोहित, रंजीत ओझा, पीयूष मिश्रा, वरुण, मुकेश, अभिषेक, प्रसेंजीत, राजू शाह, अनुज कुमार, अरुण झा, नविन, अरुण सिंह, राजेश
सिंह, राजेश चौबे, सुशील अग्रवाल, बीरेंद्र सिंह, संजय अग्रवाल, मंतोष मंडल, राकेश मिश्रा, मुरारी सिंह, पंकज मिश्रा, सुजीत सरकार, विनोद अग्रवाल, पंकज सिंह, ईश्वर छेत्री, कमलेश सिंह, रणधीर, कन्हाई हेंब्रम, राणा रणधीर, बिश्वकर्मा सिंह, राजीव तिवारी, राकेश सिंह, जुबेर सिद्दकी, भूदेव मारडी, अरबिंद गुप्ता, रंजन गुप्ता, राहुल कुमार सिंह, रवि सिंह, भैरव महाराज, सुनील चटर्जी, सोनू गुप्ता, गणेश प्रसाद, आशीष गुप्ता, शिबू सिंह बानरा, सुमन सिंह, उमेश कांत गिरी, रूपेश दूबे समेत सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे। वनभोज का संचालन सचिव रूपेश दूबे तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिंह ने किया।