8 साल बेमिसाल भारत वर्ष ने अपनी पुराने गौरव को प्राप्त किया है
अनिरुद्ध उनियाल
पिछले आठ वर्षो में अष्ट कोणिय दिशा मे भारत का नाम सम्पूर्ण विश्व मे रोशन हुआ है ।सेवा ही संगठन और राष्ट्र हित को सर्वोच्च मानकर राष्ट्र निर्माण और सर्वांगीण विकास , प्रगतिशील अर्थव्यवस्था व देश की सुरक्षा चाक-चौबंद कर आज विश्व पटल पर भारत वर्ष ने अपनी पुराने गौरव को प्राप्त किया है व आज भारत की छवि विश्व गुरू व संकटमोचक बनकर विश्व के सामने प्रस्तुत हुई है।यह सारे ऐतिहासिक कार्य भारत के विकास पुरुष व विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता और जनकल्याण को सर्वोपरी की भावना से ही संभव हुआ है। माननीय प्रधान मंत्री जी ने कहा था ” सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नही मिटने दूँगा ये देश नही मिटने दूँगा ये देश नही झुकने दूँगा” और इसी महान जनहितकारी संकल्प के साथ भारत के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ मन कर्म और वचन से सदैव भारत माँ की सेवा में समर्पित जनता जनार्दन के ह्रदय सम्राट, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता , माँ भारती के सपूत श्री नरेंद्र दामोदार मोदी जी की जनसमर्पित सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐ।
पिछले आठ वर्षो में मोदी जी के नेतृत्व में आज विश्व पटल पर भारत वासी स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
1- कोरोना महामारी के समय में सही एवं सटीक निर्णय व सही समय पर सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन देकर व विश्व के लगभग 74 से भी अधिक देशो की हर संभव सहयोग व सहायता कर और मास्क सेनिटाइजर , पीपीई किट आदि जरूरत की चीज़ों का निर्माण, सही उपयोग व निर्यात कर विश्व के सामने वसुधैव कुटुम्बकम का एक उचित उदाहरण पेश किया।
2 – भारत का मुकुट मणि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 व आर्टिकल 35 अ हटाकर और आप्रेशन आल आउट , सर्जिकल और एयर स्ट्राइक जैसे कड़े कदम उठाकर देश के दुश्मन को साफ साफ संदेश दिया कि भारत पर आँख उठाओगे तो चूर चूर हो जाओगे।
3- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, एनसीएएचपी, एनएमसी,नीट(80% सीटो में बढ़ोतरी), एनटीऐ, 2014 के बाद नए एम्स अन्य अस्पताल और हर साल एक नया आईआईटी और आईआईएम, हर हफ्ते एक नया विश्विद्यालय,व हर दिन दो नए कॉलेज का निर्माण करके व अन्य ऐतिहासिक सुधार शिक्षा, उच्च शिक्षा व स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में करके भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में कदम उठाए।
4- देश की नारी शक्ति के सम्मान व आदर के लिए तीन तलाक, हलाला जैसी महिला विरोधी कुप्रथा समाप्त की गई व सुकन्या समृद्धि योजना जैसे जनलाभकारी योजनाओ से महिला सशक्तिकरण में योगदान दिया।
5- देश की आंतरिक सुरक्षा व बाह्य सुरक्षा के लिए सेना, पेरामिलट्री फोर्स, पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों का नवीनीकरण व नए हथियार का मेक इन इंडिया के अंतर्गत स्वदेश में निर्माण व विदेशों में निर्यात कर देश की सेना को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया।
6-देश के अन्न दाता किसान के लिए किसान सम्मान निधि योजना, नीम कोटेड यूरिया, ई – नेम ( डिजिटल मंडी) व अन्य कई संवैधानिक संशोधन कर उनको उनके मूल अधिकार दिलवाकर जय जवान जय किसान के संकल्प को पूर्ण किया।
7- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना(80 करोड़ लाभार्थी), प्रधानमंत्री जनधन योजना(45 करोड़ लाभार्थी), डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ( 22•6 लाख करोड़ लाभार्थी), प्रधानमंत्री आवास योजना ( 3करोड़ लाभार्थी) , जल जीवन मिशन (50% घर तक नल व जल ), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना ( 9 करोड़ लाभार्थी) , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ( 1•34 करोड़ लाभार्थी) ,1000 खेलो इंडिया नए केंद्र जैसे कई जन-कल्याणकारी योजनाओ को लाकर व सही क्रियान्वयन कर सभी देशवासियो तक इसका लाभ पहुंचाया है।
8- आज भारत की जीडीपी विश्व में छठे नंबर पर है, मोबाईल फोन प्रोडक्शन में भारत दूसरे स्थान पर है, आटो मार्केट में भारत चौथे स्थान पर है, इज आफ डोइंग बिजनेस में भारत ट्रेस्ट (63)वे स्थान पर है, गन्ना उत्पादन में पहले और स्टील के उत्पादन में दूसरे स्थान पर है और आज भारत विश्व का चौथा सबसे शक्तिशाली राष्ट्र और माननीय प्रधानमंत्री विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बनकर उभरे हैं।
साथ ही भारत के ईष्ट मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम का मंदिर निर्माण कार्य शुरू करवाकर, सीएए कानून , स्वच्छ भारत अभियान, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव,सड़क का चौड़ीकरण, राष्ट्र की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभ भाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ( स्टेचू आफॅ यूनिटी) का लोकार्पण और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोसजी की प्रतिमा का लोकार्पण, नमामि गंगे, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, नक्सलियों का आत्मसमर्पण व मुख्य धारा में वापस लाकर व नागालैंड, बोडोलैंड जैसी समस्याओं का निवारण कर पूर्वोत्तर क्षेत्र को भी राष्ट्र के विकास में सम्मिलित किया और देश के अहित की मंशा रखने वालो पर कड़ा प्रहार किया और देश के स्वतंत्रता सैनानी ,राष्ट्र नायको को उनका उचित सम्मान दिलवाकर भारत की एकता और अखंडता के लिए यह सरकार सदैव संकल्पित रही है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार आठ मूल मंत्र पर कार्य कर रही है-1- ईमानदारी, 2- सेवाभाव,3- त्याग एवं समर्पण, 4- नवीनता एवं आधुनिकता , 5- आत्मनिर्भरता , 6- कौशल विकास व कार्य क्षमता का विस्तार, 7-खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार,8- राष्ट्र की एकता और अखंडता। इन आठ मंत्र पर दृढ़संकल्पित होकर यह सरकार निरंतर जनहित और जनकल्याण के प्रति माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कार्य कर रही है और आज भारत पुनः विश्व गुरू बनने के पथ पर अग्रसर है।
“हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है ”
जय हिंद जय भारत
(लेखक अनिरुद्ध उनियाल स्टूडेंट एक्टिविस्ट हैं)