बीरभूम से शेख रियाजुद्दीन के साथ निजाम खान की रिपोर्ट
बीरभूम: शुक्रवार को राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गायसाड़ा शरीफ स्थित हजरत सय्यद आबुल हुसैन बोखारी के 74 वां उर्स मुबारक का आयोजन किया गया| जिसका नेतृत्व हजरत सय्यद मौलाना सैफूल हुसैन बोखारी ने किया|मालूम हो कि खानकाहे बोखारिया के गद्दी नशीन हजरत सैयद शाह नुरुल हुसैन साहब बोखारी अस्वस्थ रहने की वजह से उनके प्यारे पुत्र हजरत सय्यद मौलाना सैफूल हुसैन बोखारी को उर्स मुबारक की जिम्मा सौंपी गई है|जिसके आलोक में मजार शरीफ पर चादर पोशी की गई, मिलाद शरीफ व फातिहाखानी का भी आयोजन किया गया |देश में अमन व शांति तथा तरक्की के लिए दुआएं मांगी गई|वर्तमान स्थिति में पूरे विश्व कोरोना मुक्ति के लिए भी दुआएं मांगी गई |मौके पर हजरत सय्यद अहमद हुसैन बोखारी उर्फ शाद बाबा,ओलोमायेकेरामगण तथा गणमान्य व प्रबुद्धगण मौजूद थे|