आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर तथा गोल्ड लाईन लॉजिस्टिक ,टेल्को एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 19 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक, स्थान: स्वर्गीय शिव प्रसाद प्रसाद साहू स्मृति स्थल जोन नंबर -9, रोड नंबर -5 आर्य समाज मंदिर व स्कूल के नजदीक, बिरसानगर में आयोजित किया गया लगभग 160 लोगों की आंखों की जांच हुई जिसमें 52 मोतियाबिंद के रोगी चयनित हुए जिनका ऑपरेशन कल 20 जनवरी 2020 को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में किया जाएगा एवं लेंस लगाया जाएगा 21 जनवरी को स्थान: स्वर्गीय शिव प्रसाद प्रसाद साहू स्मृति स्थल जोन नंबर -9, रोड नंबर -5 आर्य समाज मंदिर व स्कूल के नजदीक, बिरसानगर जहां शिविर लगाया गया था उसी स्थान से मरीज को 20 जनवरी को 1बजे पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल के वाहन से ले जाया जाएगा 21जनवरी को ऑपरेशन कर 22 जनवरी को पुनः शिविर स्थल पर छोड़ दिया जाएगा उसके बाद मरीज अपने अपने घर चले जाएंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजू साहू लाल बिहारी आनंद, तारकेश्वर साहू ,मनीष, भूक्ति प्रधान जोगेश जी सीताराम जी चंद्रभूषण जी, सुधीर सिंह ,अशोक जी, आशा देवी एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा है