हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से 50 हाजर रुपये की लूट
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
गढ़पुरा,बेगूसराय ।थाना क्षेत्र के मालीपुर मोहतर पथ के हनुमान मंदिर के समीप एक सीएसपी संचालक से पचास हजार रुपये व अन्य सामान लुट लेने का मामला प्रकाश में आया है .जानकारी के अनुसार मालीपुर निवासी सीएसपी संचालक कुंदन कुमार अपने घर से पचास हजार नगद व अन्य सामान बैग में लेकर छौराही ओपी क्षेत्र के मालपुर गांव स्थित सीएसपी केंद्र पर जा रहा था जिस दौरान मोरतर तीन बटिया चौक के समीप पूर्व से घात लगाए एक अपाचे बाइक पर तीन हथियारबंद अपराधी हथियार के बल पर उसे रोक लिया वह कंधे से लटके बैक को हथियार के बल पर छीन लिया . जिसके बाद हथियार लहराते हुए भाग निकला.इस संबंध में पीड़ित के द्वारा गढ़पुरा थाना को मामले की जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद, सहायक अवर निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए. इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि घटना की लिखित आवेदन मिला है मामले की छानबीन की जा रही है।
गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बरौनी ,बेगूसराय । पूर्व मध्य रेलवे बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 के पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास जीआरपी थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान 5 किलो 794 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया । युवक के पास ₹940 नगद पाया गया । गिरफ्तार युवक की पहचान सारण जिला थाना इसुआपुर ग्राम सहुली निवासी बुद्धन सहनी का पुत्र चंदन सहनी के रूप में किया गया । जीआरपी थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध रेल थाना में कांड संख्या 60/21 दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।