■ *कोरोना महामारी के दौरान आज जामताड़ा जिला के लिए राहत की खबर, 05 मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सम्मान पूर्वक घर भेजा गया।*
■ *जामताड़ा ग्रीन जोन में पहुंचने के बेहद करीब, अब मात्र 02 कोरोना पाॅजिटिव एक्टिव*
■ *सभी को सम्मान पूर्वक विदा किया गया,14 दिनों तक रहेंगे सभी होम क्वारेंटाइन:- डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो*
■ *चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा भावना से बेहद कम समय में मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा सके:- श्रीमति अंजना दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी*
कोविड-19 अस्पताल ओल्ड एज होम उदलबनी में आइसोलेटेड 05 पॉजिटिव मरीजों के रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरांत आज दिनांक 22-06-2020 को माननीय विधायक डॉ इरफान अंसारी, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास, डॉ एस के मिश्रा, डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉ दुर्गेश झा, एवं संबंधित पदाधिकारी, डॉक्टरों के उपस्थिति में सम्मान पूर्वक उन्हें 14 दिनों के होम क्वारांटिन् में रहने का निर्देश देने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से घर तक भेजा गया। कुल 05 लोगों को उपहार,जरूरी दवाएं से देकर ताली बजाकर उन्हें सम्मान पूर्वक घर भेजा गया।
डीआरडीए निदेशक ने सभी स्वस्थ लोगों को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा। कोरोना मुक्त होने एवं घर जाने के लिए छुट्टी मिलने के बाद लोगों के चेहरे में घर जाने की खुशी साफ दिख रही थी।साथ ही कहा गया की सभी सामाजिक दूरी का पालन करेंगे।लगातार अपने हाथो को सैनिटाइजर/साबुन से साफ करेंगे।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती अंजना दास ने कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए सभी मरीजों को शुभकामनाएं दी एवं अगले 14 दिनों तक अपने घरों में रहने के लिए कहा। वहीं उन्होंने इसका श्रेय डॉ अजित कुमार दुबे एवं डॉ दुर्गेश झा की पूरी टीम को दिया कहा की सभी के लगातार सेवा भावना के परिणाम स्वरूप आज 05 लोग बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेष पॉजिटिव मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति बेहतर है। जामताड़ा अति शीघ्र ग्रीन जोन में आ जाएगा।
मौके पर स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, सहित अन्य मौजूद थे।