पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय :नगर थाना क्षेत्र के पुरानी मछली बाजार निवासी बैजू पासवान ने नगर थाने में सनहा दर्ज कराते हुए बताई है कि मेरी 48 वर्षीय बड़ी बहन लक्ष्मी देवी 2 जून 023 को पचम्बा से पुरानी मछली बाजार वार्ड नं:32 बेगुसराय के लिए चली थी और वह घर अब तक घर वापस नहीं आई है, उसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसे काफी चिंता बढ़ गई है बैजू पासवान ने कहा है कि किन्ही को यह महिला मिले तो मेरे नंबर पर फोन कर जानकारी दें। जो मोबाइल नंबर:6203837153 है।
नाम: लक्ष्मी देवी, उम्र:48 वर्ष रंग: गोरा कपड़ा : हरा कलर के शूट सलवार और उजला दुप्पटा ओढ़ी हुई है ।