▪️48 एवं 49- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सुपरवाईजर के साथ बैठक, वोटर कार्ड से आधार सीडिंग कार्य में तेजी लाने का दिया गया निर्देश
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री कानू राम नाग द्वारा 49- विधानसभा निर्वाचन क्षे़त्र के सभी सुपरवाईजर के साथ बैठक किया गया। बैठक में आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करने के कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया। 31.8.22 तक मात्र 16 प्रतिशत ही उपलब्धि है जिसको देखते सभी सुपरवाईजर को निदेश दिया गया कि प्रति दिन 5000 आधार सीडिंग करें।
आगामी दो दिनों में लगभग 35 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निदेश दिया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यदि किसी वोटर के पास आधार कार्ड नहीं है, ऐसी परिस्थिति में फिलहाल के लिए ई.सी.आई के दिशा निर्देश के मुताबिक जो अन्य ग्यारह दस्तावेज है उनसे भी वोटर कार्ड को लिंक किया जा सकता है। उक्त 11 पहचान पत्र से भी प्रपत्र 6बी का कार्य को पूरा कर सकते है और अपने कार्य में तीव्रता ला सकते है।
इधर एक अन्य बैठक 48- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सुपरवाईजर के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी ने किया। सभी को 5000 आधार सीडिंग का लक्ष्य देते हुए बीएलओ के माध्यम से उक्त कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया।
48 एवं 49 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आधार सीडिंग की प्रगति काफी धीमी है जिसको लेकर सभी सुपरवाईजर के साथ बैठक बुलाई गई थी।