दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघड़ा , बेगुसराय: पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल का बरौनी जंक्शन स्टेशन पर प्रतिबंधित शराब की पकड़ धकड़ को लेकर भी व्यापारी बाज नहीं आ रहे। प्रतिदिन कभी किसी ट्रेंन से तो कभी किसी ट्रेन से ए एल टी एफ रेल पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा ट्रेनों की जांच अभियान में शराब की बरामदगी होती ही रहती है। भले ही शराब लाने ले जाने वाली चतुर व्यापारी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर भाग जाने में सफल हो जाते हैं। परंतु व्यापारियों द्वारा किसी भी ट्रेन से शराब लेकर बरौनी से आगे बढ़ पाना व्यापारियों के लिए महंगा पड़ रहा है।4 जून को13031 हावड़ा जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के साधारण बोगी से ट्रेन के शौचालय के पास से लावारिस हालत में रखी हुई 12 बोतल अंग्रेजी शराब 750ml का और 30 बोतल बीयर 500 एमएल का रेल पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया। बरामद दोनों शराब टोटल 24 लीटर बताए जाते हैं। बरामद किए गए शराब को रेल पुलिस की स्पेशल टीम ने रेल राजकीय थाना में जमा कर अज्ञात व्यापारियों के विरुद्ध मामला दर्ज करा कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।