युद्ध पति खां की रिपोर्ट
जामताड़ा। नाला प्रखंड क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के लोगों ने कहा कि लॉक डाउन का फायदा उठाकर दुकानदार वस्तुओं में कीमत की बढ़ोतरी कर रहे हैं जिससे आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने यह भी कहा कि लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।कहा कि चापाकल का पानी बदबूदार निकलता है ।विवश होकर इसी पानी को पीना पड़ता है ।आपको बता दें ग्रामीणों ने लॉक डाउन के मद्देनजर लगभग 70 व्यक्ति ने सिर मुंडन किया है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है सैलून बंद है।वहीं दूसरी ओर कोरोना जैसी महामारी चल रहा है ।सैलून शायद एक ही कैची से बाल काटे गा ।एक ही कपड़े से पोंछेगा।खतरे की आशंका बनी रह सकती है ।इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने सिर का मुंडन कर लिया है।
उक्त बातें दिनांक 19/04/20 को सिद्धिकी, म•दिलदार, म•फिरोज, म•आजाद, म•साद्दाम, सेख आनिसुर आदि ने कहा।
https://youtu.be/t6cdI41dQ1g
दुकानदारों पर कीमतों में बढ़ोतरी करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
Previous Articleपंचायत समिति सदस्य ने की चेकपोस्ट की मांग
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद