जमशेदपुर के मानगो में 20 रुपया लेकर घर से निकले 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई निसको लेकर परिजन सकते में है वही पुलिस जांच में जुट गई है घटना आजादनगर थाना अंतर्गत जाकिर नगर रोड नंबर 16 के समीप सड़क किनारे खड़े एक ऑटो में युवक का शव पाया गया. युवक की पहचान मानगो रोड नंबर एक निवासी 22 वर्षीय असगर अली के रूप में की गई है. असगर सुबह 10 बजे से ही फोन आने पर पिता मोहमद हाफिज से 20 रुपया लेकर घर से निकला था. जाते समय उसने बताया था कि जाकिर नगर रोड नम्बर 16 के रहने वाले दोस्त के घर जा रहा है।देर शाम जब वह वापस नहीं लौटा तो घर वाले उसे ढूंढने निकले. परिचित ने फोन कर जानकारी दी कि असगर रोड नंबर 16 के पास खड़ी एक ऑटो में चित अवस्था में पड़ा हुआ है,जिसकी सूचना पर आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची जहां असगर के सिर से काफी खून बहते देख उसे mgm अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक प्लम्बर का कार्य करता है वही स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक बाइक से आए थे और असगर को ऑटो में बिठाकर चले गए. वहीं पुलिस असगर के कॉल डिटेल्स के साथ क्षेत्र में लगे cctv फुटेज खंगाल रही है.ताकि मोटर साईकल में लेकर पहुंचे युवको के बारे में जानकारी मिल