*चन्दन शर्मा की रिपोर्ट*
बेगूसराय : जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेगूसराय द्वारा जिले में खराब चापाकलों की मरम्मती हेतु मंगलवार को सभी प्रखंडों के लिए 01-01 यथा कुल 18 चापाकल मरम्मती दलों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, बेगूसराय के कार्यपालक अभियंता मो. अली हैदर सहित पीएचईडी, बेगूसराय के सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी मौसम के दौरान आमलोगों को चापाकल के माध्यम से पेयजल की सतत उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल (पीएचईडी), बेगूसराय के द्वारा जिले के सभी प्रखंडो में एक-एक चापाकल मरम्मती दल भेजा जा रहा है, जो अगले एक माह तक सभी संबंधित प्रखंडों में भ्रमण कर खराब पड़े सरकारी चापाकलों को मरम्मत कर स्थानीय लोगों को सुचारू रूप से जल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा सूचित किया गया है कि जिले में कुल 20,467 सरकारी चापाकल अधिष्ठापित हैं जिसमें से वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान कुल 2750 चापाकल मरम्मती हेतु चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक-एक मरम्मती दल प्रतिनियुक्त किए गए हैं जिसमें 01 मिस्त्री तथा 02 हेल्पर शामिल हैं। उन्होंने आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई सरकारी चापाकल मरम्मती के
अभाव में संचालित नहीं हैं तो उसकी तत्काल सूचना संबंधित प्रखंड कार्यालय अथवा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल,बेगूसराय के कार्यालय में चापाकलों की मरम्मति हेतु शिकायत दर्ज कराए जाने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या 0624-3358334 है, पर उपलब्ध करा दें ताकि तत्काल आवश्यक कार्रवाई संभव हो सके।