एक और ओवरलोड ऑटो पलटने से 16 महिला मजदूर घायल, ट्रैफिक व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
आखिर क्या कर रही ट्रैफिक पुलिस ? एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना
सरायकेला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी का परिणाम है कि जिले के विभिन्न इलाकों में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. वही सड़क हादसे रोकथाम के नाम पर पुलिस- प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर अब सवालिया निशान उठने लगे हैं. जहां बिना किसी चिन्हित स्पॉट के सड़क मार्ग पर जहां- तहां खड़े होकर ट्रैफिक रूल के चालान सुबह से शाम काटे जा रहे हैं. वहीं एक सप्ताह में लगातार दूसरी बार ओवरलोडेड ऑटो पलटने की घटना हुई है.
मंगलवार की सुबह करीब 8:30 बजे सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी के समीप सड़क दुर्घटना में ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से ऑटो चालक सहित ऑटो पर सवार मजदूरी करने जा रही 15 महिला मजदूर घायल हो गई हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह यात्री टेंपो दुगनी गांव से महिला मजदूरों को लेकर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहे साइट पर पहुंचाने सालडीह जा रहा था.
इसी दौरान दुगनी के समीप एक स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में ओवरलोडेड टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद घटनास्थल पर चीख- पुकार मच गई. इसी क्रम में ड्यूटी जा रहे गम्हरिया के रोजगार सेवक शंकर सतपति ने स्थानीय लोगों की मदद से रोड एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जिसमें दो घायल महिला मजदूरों को रेफर कर दिया गया है, जबकि चालक सहित 14 महिला मजदूरों का ईलाज चल रहा है. घटना की सूचना पाकर सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.