✍निजाम खान
जामताड़ा: शनिवार को उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में पहली बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निदशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के द्वारा आसन्न चुनाव को लेकर विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया।
सेक्टर पदाधिकारी वर्नबिलिटी को लेकर सर्वे करेंगे। जिसमें वैसे पिछले चुनाव की जानकारी संबंधित थाना से प्राप्त करेंगे कि उस स्थान पर चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई थी। वैसे मतदान केन्द्र क्षेत्र में वैसा काई व्यक्ति तो नहीं है जो चुनाव के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकता है। वर्नेबिलिटी टोला का पहचान करना है। वहां जाकर ग्रामीणों से जाकर बात-चीत कर वहां की वस्तु स्थिति का अवलोकन करना है। कई बार शिकायतें गलत भी मिलती है इसके लिए इसकी भी छानबीन करनी है।
पोलिंग प्रतिशत में कमी- कई बूथों पर पोलिंग प्रतिशत में बहुत कमी होती है जिसमें यह जांच करना है कि वैसे स्थान पर लोगों को डरा-धमकाकर वोट डालने से रोका तो नहीं जा रहा है वैसेे व्यक्ति विशष एवं परिवार की छानबीन करना।
प्रत्येक मतदान केन्द्र को फिजिकली जाकर देखना कि वहां पर मूलभूत सुविधाएं हैं अथवा नहीं।
ईवीएम मशीन एवं मतदान कर्मियोें को सुरक्षित पहुंचाना एवं वापस सुरक्षित मशीनों को लेकर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाना। ज्ञात हो कि इस बार स्ट्रांग रूम पोलिटेक्निक काॅलेज में बनाया गया है।
रूट चार्ट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया कि किस प्रकार से ईवीएम मशीन एवं मतदान कर्मी को बुथ तक ससमय एवं सुरक्षित पहुंचाया जा सके।
सेक्टर आॅफिसर को ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी गई कि कैसे मशीनों को पहुंचाना है। सेक्टर आॅफिसर के पास रिजर्व में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन उपलब्ध रहेगा जो जरूरत के समय पर काम आएगा।
आम्र्स वैरिफिकेशन के लिए थानावार मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जायेगी।
मोड आॅफ कंडक्ट वायलंस की स्थिति में किस तरह से मामला दर्ज करना है इसकी जानकारी दी गई।
पैरा मिलिट्र फोर्सेस की तैनाती अति संवेदनशील स्थानों पर रहेगी एवं उनका कार्य मतदान केन्द्र ईवीएम एवं मतदान कर्मियों की रहेगी। बाहर की छिटपुट घटनाओं को जिला पुलिस बल के जवन नियंत्रित करेगंे।
सभी सेक्टर आॅफिसर को लाॅ एंड आॅर्डर सेे संबंधित रिपोर्ट ससमय देने को कहा गया।
मौके पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी पुलिस पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि वो सबसे पहले नाॅन बेलेवल केस से संबंधित माामले पर शीघ्र कार्रवाई कर उसका निष्पादन करें। निष्पक्ष मतदान के लिए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उस पर 107 की कार्रवाई करें।
बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाध्किारियों को संबोधित करतेे हुए कहा उपायुक्त ने कहा कि हमें फ्री फेयर एंड पीसफुल चनाव संपन्न कराना है इसके लिए आप सबों को अपना योगदान पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से देना होगा। जितने भी मतदाता छुटे हुए हैं खस कर महिलाएं उन्हें शीघ्र जोड़ने का काम करें । उन्होंने पोलिंग प्रतिशत बढाने को लेकर कवायद करने को कहा। लोंगों में मतदान के प्रति विश्वास जगायें उन्हें विश्वास दिलायें कि प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है। जो मतदाता अपना वोट डालना चाहते हैं उन्हें हर हालत में सर्पोट करें ताकि वो अपना वोट दें।
बैठक में े सीविजिल एप के बारे विस्तृत रूप से प्रजेंटेंशन के माध्यम से सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर द्वारा दिया गया। इसके अलावे ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली को लेकर सभी पदाधिकारियों के बीच डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई।
बैठके में पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार , डीआरडीए निदेश श्री रामवृक्ष महतों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविंद उपाध्याय, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय केरकेट्टा ,सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।