आनंद मार्ग और पूर्णिमा नेत्रालय के अभियान में 15 मोतियाबिंद रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन और लैंस प्रत्यारोपण
जमशेदपुर में दृष्टि सेवा महा अभियान के तहत निशुल्क नेत्र शिविर और मोतियाबिंद ऑपरेशन आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से गदरा आनंद मार्ग जागृति में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 15 मरीजों को मोतियाबिंद और आंसू नलिका की समस्या से ग्रस्त पाया गया, जिनका ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में किया गया।
आनंद मार्ग ने आयुष्मान भारत योजना और राष्ट्रीय अंधत्व निवारण एवं नियंत्रण कार्यक्रम (डी.बी.सी.एस.) के तहत 15 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाया। सभी मरीजों का मोतियाबिंद परिपक्व अवस्था में था, जिसके कारण उनका तुरंत ऑपरेशन किया गया।
12 मरीजों की फेको सर्जरी और 3 मरीजों की एस.आई.सी.एस सर्जरी कर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया। 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आधार कार्ड के माध्यम से फेको सर्जरी कर लैंस प्रत्यारोपण करवाया गया और आयुष्मान योजना का लाभ दिलाया गया। इस अभियान से मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन और उच्च गुणवत्ता वाले लैंस प्रत्यारोपण की सुविधा मिली, जिससे उनकी दृष्टि में सुधार हुआ।