नारायणपुर संवाददाता
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अंचल कार्यालय नारायणपुर में बुधवार को मुखिया पद के लिए 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किये।जिसमें 9 महिला एवं 6 पुरुष मुखिया पद के प्रत्याशी शामिल थे।जिसमें बुटबेरिया पंचायत से लबेश्वर हेम्ब्रम, बांकूडीह पंचायत से निसोदी सोरेन, बुधुडीह पंचायत से चांदमुनी हेम्ब्रम, टोपाटांड पंचायत से महराज मोहली, पबिया पंचायत से परिमल बेसरा, झिलुवा पंचायत से मीनू हांसदा, भदोली मुर्मू एवं सीतामुनी मुर्मू, चंदाडीह-लखनपुर पंचायत से जालेश्वर हेम्ब्रम, चंपापुर पंचायत से रानी सोरेन, कोरीडीह-वन पंचायत से सबोदी हेम्ब्रम, शहरपुर पंचायत से चंदा देवी, नावाडीह पंचायत से दिलीप बास्की, दिघारी पंचायत से परेश किस्कू तथा नारायणपुर पंचायत से आरती टुड्डू ने अपने प्रस्तावक के साथ मिलकर अंचलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किये।।बतादें कि इससे पूर्व अंचल कार्यालय नारायणपुर में पहला दिन गुरुवार 21 अप्रैल को 2, दुसरा दिन शुक्रवार 22 अप्रैल को 6, तीसरे दिन शनिवार 23 अप्रैल को 7, चौथे दिन सोमवार 25 अप्रैल को 36 तथा पांचवें दिन मंगलवार 26 अप्रैल को 31 तथा आज छठे व अंतिम दिन बुधवार 27 अप्रैल को 15 मुखिया पद के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किये हैं।वहीं प्रखंड विकास कार्यालय नारायणपुर में बुधवार को 144 वार्ड सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किये।जिसमें 102 महिला तथा 42 पुरुष शामिल है।मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कैलाश पति पातर, भ्रमण शील पशु पालन पदाधिकारी डॉक्टर श्रीनिवास सिंह, बीपीओ विद्युत मुर्मू, तापस लायक, कनिय अभियंता आशीष कुमार, सीआरपी राधवेन्द्र नारायण सिंह, सोहन कुमार, जितेंद्र टुड्डू, प्रशांत भैया, सुमन पंडित, निशांत मरांडी, अंचल निरीक्षक निरंजन मिश्र, विक्की पांडेय, रूपेश पोद्दार, मिहिर सोरेन के अलावे कई कर्मी मौजूद थे।
फोटो :- अंचल कार्यालय नारायणपुर में अंचलाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करते मुखिया प्रत्याशी