15 मार्च को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का होगा आयोजन
युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला(जामताड़ा): दिनांक 15.3.2020 को समय सुबह आठ (8) बजे से दोपहर बारह (12) बजे तक हर वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामचन्द्रपुर नेताजी आई अस्पताल ,मुरारडी के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन का स्थान नाला डिग्री कालेज नाला में आयोजित किया गया है। व्यवस्थापक गणेश चंद्र मित्रा आग्रह करते हुए कहा सबो से आग्रह है कि सभी प्रकार का सहयोग देकर इस पवित्र कार्यक्रम को पूर्ण सफ़ल बनाने की कृपा करेंगे।कहा कि चिन्हित मरीजों का खाने-पीने की व्यवस्था भी किया गया है।