वीरपुर बेगूसराय।
वीरपुर थाना क्षेत्र में होली पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।सघन वाहन चेकिंग व शराब कारोबारी के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।इसी कड़ी में थाना क्षेत्र के सहुरी गांव में बुधवार को करीब 1200 लीटर अर्धनिर्मित देशी महुआ शराब का विनष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सहुरी गांव में शराब बनाकर खरीद बिक्री करने वालों पर सघन छापेमारी की गई जिसमें एक जगह की मिली सूचना में चिन्हित जगह पर छापेमारी कर करीब 1200 लिटर अर्धनिर्मित शराब के साथ बनाने वाली सामानों को विनष्ट किया गया। मौके पर एएसआई बसंत कुमार समेत ग्रामीण पुलिस भी मौजूद थे।