देश में अब तक कोविड-19 के 1,19,293 रोगी ठीक हुये हैं. पिछले 24घंटों में कोविड-19 के 5,220 रोगी स्वस्थ्य हुए हैं. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर अब 48.37 प्रतिशत है. वर्तमान में देश में कोविड -19 के 1,20,406 सक्रिय रोगी हैं, जो उपचार करा रहे हैं.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की पहचान के लिए कोविड-19 के नमूनों की जांच क्षमता को बहुत अधिक बढ़ाया है. केंद्र सरकार ने सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्या को जो कि पहले मात्र एक थी उसे बढ़ा कर 531 किया है वही वर्तमान में 228 निजी प्रयोगशालाएं भी कार्यरत हैं. इस प्रकार देश में वर्तमान में 759 प्रयोगशालाएं हैं. देश में कोविड-19 के लिये अब तक 46,66,386 नमूनों की जांच की गयी है. पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के 1,42,069 नमूनों कीजांच की गयी है.