आरका जैन यूनिवर्सिटी के 100 छात्र- छात्राओं ने त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था एवं गांव की सरकार के बारे में जाना
पोटका -आरका जैन यूनिवर्सिटी के 100 छात्र-छात्राएं सामाजिक संस्था युवा के मार्गदर्शन पर आज टांगराईन उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुंचे जहां उन्हें प्रशिक्षण के तौर पर पंचायत के प्रतिनिधियों ,त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के प्रशिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सर्वप्रथम त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था ,ग्राम सभा का औचित्य एवं ग्राम सभा की क्रियाकलाप, ग्राम सभा में भागीदारी, स्थानीय स्तर पर नियोजन आदि
कोई विषयों पर प्रश्न मंच के माध्यम से समझाया गया ।उसके बाद सभी छात्र छात्राएं गांव का भ्रमण करते हुए ग्रामीणों का रहन -सहन को जाना तथा सबर यानी आदिम जनजाति के घरों एवं परिवार के सदस्यों से मिल कर उनको समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का विकल्प तैयार किया। साथ ही साथ गांव के महिलाओं से उनका अधिकार गांव कि सरकार दे रही है कि नहीं? इस विषय पर भी मंथन किया। आरका जैन यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं का इस शैक्षणिक भ्रमण में यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अंकिता सिंह,
रमा सिंह ,रतन कुमार, रंजन सिंह, त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के प्रशिक्षक उज्जवल कुमार मंडल, ग्राम प्रधान मंगल पान, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पातर, सेवानिवृत्त शिक्षक जय हरि सिंह मुंडा, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगला माझी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी, सामाजिक संस्था युवा के ज्योति हेंब्रम, चंद्रकला मुंडा, चांद मनी ,रितिका कुमारी ,किरण कुमारी, हीरामणि ,अवंती सिंह मुंडा अनूप मंडल, के अलावे कोई ग्रामीण एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।