बैठक करते ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिलाध्यक्ष व अन्य।
✍निजाम खान
जामताड़ा: 22 अक्टूबर को जामताड़ा में मोमिन एकता कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा।इसकी तैयारी को लेकर रविवार को सुभाष चौक में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी ने किया। मौके पर डा मन्नान ने कहा कि लोगों के हक और अधिकार के लिए यह कॉन्फ्रेंस ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले आयोजित होगी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जोरदार रैली का आयोजन किया जाएगा तथा कांफ्रेंस के जरिए लोगों को अधिकार के प्रति जागरूक किया जायेगा।डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी ने कहा कि ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के बैनर तले 2004 में जामताड़ा के जेबीसी खेल मैदान में जोरदार तरीके से इस कार्यक्रम को किया गया था उसके बाद अब 22 अक्टूबर को फिर से कार्यक्रम किया जा रहा है।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है।कहा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कमेटी के सदस्यों को कार्यक्रम की सफल आयोजन को लेकर कई जिम्मेवारी दी तथा गांव गांव में पोस्टर बैनर लगाने तथा लोगों को कांफ्रेंस के महत्व के बारे में जानकारी देने की बात कही। बैठक का संचालन मौलाना अब्दुल रकीब रहमानी ने किया।बैठक में समाजसेवी अब्दुल कुद्दुस अंसारी, प्रो हुसैन अली, कोरेश अंसारी ,सद्दाम हुसैन ,नसरुल्लाह अंसारी ,हाफिज जलालुद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी ,रफीक अंसारी, अब्दुल जब्बार ,महफूज अंसारी, जसीम अंसारी ,अहमद हुसैन, मोहम्मद मंसूर ,शफात अंसारी, मुजम्मिल हुसैन ,तनवीर आलम, तम्जिद अंसारी ,फहीमुद्दीन अंसारी, मुख्तार अंसारी, कलीम अंसारी, रियाजुद्दीन अंसारी ,सफाउद्दीन अंसारी, शब्बीर अंसारी ,असगर अंसारी, हाफिज अलीमुद्दीन अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थें।