*चन्दन शर्मा की रिपोर्ट*
भगवानपुर ,बेगूसराय : होली के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रखण्ड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च के दौरान बनहारा, दामोदरपुर , भगवानपुर , बनबारीपुर, अतरुआ , हारिचक चौक अवस्थित तारी दुकानों सहित विभिन्न पंचातय के तारी दुकानों पर पर पहुँच कर थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल ने हजारों लीटर तारी को नष्ट कर दिया इस दौरान तारी पीने बाले इधर उधर भागते नजर आए । इस फ्लैग मार्च के माध्यम से सीओ वीणा भारती ने कहा कि प्रखण्ड वासियों को यह शंदेश देना चाहेगे कि
रंगों का त्योहार होली को शांति पूर्ण और आपसी भाई चारे के साथ सौहार्द पूर्ण रूप से मनाए । होली में किसी के इच्छा के विरुद्ध रंग न लगाए किसी तरह का हुड़दंग न करें होली में डीजे व अशील गानों पर रोक रहेगी ।वही थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि शांति व विधिव्यवस्था को बनाए रखने के लिए तारी एवं नीरा दुकान को चिन्हित कर नष्ट किया जा रहा है।थानाध्यक्ष ने लोगों से शांतिपूर्ण
तरीके से मनाने की अपील की ।इस फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एस आई रिसा कुमारी, ए एस आई सुरेंद्र कुमार, तेयाय पी थाना के ए एस आई मनोहर पासवान ,सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।