हाथरस कांड पर नौटंकी कर रहे हैं राहुल गांधी: गिरिराज सिंह
अजय शास्त्री
एंकर हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पटवार करते हुए कहा कि वे सिर्फ नौटंकी करते हैं और फोटो सेशन कराते हैं।गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी हाथरस गांव में पीड़िता से मिलने के लिए नहीं पहुंचे थे बल्कि नौटंकी करने के लिए गए थे।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जैसा कि लग रहा है कि धक्का कम, नौटंकी करने के लिए बार-बार गिर रहे थे. वही, मीडिया के रोक लगाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एसआईटी टीम को गठित किया है। जांच की प्रक्रिया के माध्यम से उन्होंने आने जाने के लिए कुछ समय के लिए लोगों को रोक लगाया गया है. मगर उसको कानून को तोड़ने का काम राहुल गांधी करते हैं।गिरिराज ने कहा कि मैं तो टीवी पर देख रहा था जिसमे लग रहा था कि धक्का कम खुद गिर गिर कर नौटंकी कर रहे थे। और इसी तरह कोविड- के समय भी मीडिया में बने रहने के लिए यह सब ज्यादा कर रहे हैं। गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी न तो कोविड -19 में कहीं दिखाई पड़े और न ही पीड़ितों के गांव में।दिखाई दिए तो दिल्ली के सड़कों पर । राहुल गांधी बस फोटो सेशन में जाते हैं. आज एक बार फिर राहुल गांधी हाथरस जा रहे हैं.