चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : जिला में किसानों का ओलावृष्टि एवं तेज गति से हवा के साथ वारिस चलने के कारण लाखों की लागत से फसल की बर्बादी हुई है।
इन फसलों में विशेष रुप से दलहन और तिलहन, सरसों, मटर , और राहर, खेसारी व्यापक पैमाने पर बर्बादी हुई है। आलू और गेहूं के बड़े-बड़े पौधे का भारी नुकसान पहुंचा है।इस समस्या से चिंतित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक सह जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं समाहर्ता बेगूसराय को पत्र लिखकर मांग किया है कि अविलंब इन किसानों की खेती एवं फसल की बर्बादी को तुरंत मूल्यांकन कर बर्बाद हुए फसलों का किसानों के खाते में क्षति पूरक अनुदान मुहैया करे।