रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां।
नाला (जामताड़ा)
विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री रविंद्र नाथ महतो ने प्रदेशवासियों को एवं देशवासियों को खाद्य सुरक्षा दिवस की शुभ अवसर पर शुभकामना देकर उन्होंने कहा कि हर नागरिक का यह अधिकार है की पौष्टिक आहार सबको करना चाहिए। बताते चलें कि स्थानीय विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ महतो अपने निजी आवास महूजोड़ी में यह बताएं।