हर्षोल्लास से मनी सोहराय पर्व
बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को क्षेत्र में सोहराय पर्व काफी धुमधाम के साथ मनाया गया।आदिवासी समूदाय के लोग सवेरे उठकर स्नान किया।स्नान कर पूजा-पाठ किया।पर्व में लोग काफी उत्साहित नजर आये।कुंडहित के सगुनीबासा,थालपोता,ग्वालडंगाल,कालीपाथर,हरनंदपुर,रामपुर,आगयशोला,किष्टोबांधी,पुतुलबोना ,चरकाडीह सहित आदि गांवों में शांतिपूर्वक लोगों ने पर्व का आनंद लिया।