रिपोर्ट : चन्दन शर्मा
गढ़पुरा,बेगूसराय।थाना क्षेत्र के सुजानपुर चौक से बाहा टोल जाने वाली सड़क में रविवार की दोपहर दिनदहाड़े चार की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक नन बैंकिंग कंपनी के फील्ड ऑफिसर से करीब 92हजार रूपए लूटकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार एवं एनटी कंपनी के फील्ड ऑफिसर चंचल कुमार ओझा रविवार की दोपहर करीब 11:15 बजे बाहर टोला पर से लोन वसूली कर गढ़पुरा की ओर आ रहा था जिस दौरान रास्ते में एक सुनसान जगह बरगद पेड़ के पास पूर्व से घात लगाए बैठे चार हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर रोक कर लोन एजेंट का मोबाइल ,बाइक का चाबी, बायोमेट्रिक मशीन के साथ-साथ बाइक की डिक्की में रखे इक्यानवे हजार सात सौ रुपए लूट कर एक ही पल्सर बाइक पर चारों अपराधी सवार होकर सुजानपुर चौक की ओर भाग निकला। लूटपाट की घटना के बाद लोन एजेंट के द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से थाना पुलिस को सूचना दे गढ़पुरा थाना पर पहुंच मामले की जानकारी दी गई सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सहायक अवर निरीक्षक व्यास यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गए इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी गई है ।बताते चलें कि उक्त मार्ग में बीते 1 साल पूर्व भी एक स्वर्णकार से छींछोर की गई थी इसके अलावा थाना क्षेत्र के लोन एजेंट ,कोरियर कंपनी के लोगों के साथ छिंतैई की घटना को अंजाम अपराधियों के द्वारा दिया जा चुका है जिसमें कई घटना का उद्भेदन भी किया जा चुका है।