सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर मुरलीपहाड़ी मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य नारायणपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया !प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के फुलझरिया ग्रामवासी मोहम्मद रिजवान नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह से अपने भांजों के मो.नदीम , मोहम्मद नसीम को बाइक से नारोडीह से लेकर अपने घर फुलझरिया जा रहे थे।तभी नारायणपुर के पास उनका बाइक पर से संतुलन बिगड़ गया और तीनों गिरकर घायल हो गए। तीनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती कराया गया। जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दिए!
फ़ोटो1:सड़क दुर्घटना में उपचार कराते घायल !