चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चन्दौर पंचायत स्थित मधेपुरा गांव में सड़क किनारे बने नाला को कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लेने को लेकर स्थानीय लोगों ने सीओ को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त करवाने की गुहार लगाई है। उक्त आवेदन में बताया गया है कि सार्वजनिक नाला जो प्रत्येक दृष्टिकोण से लोकभूमि है, उस पर बने नाला के अस्तित्व को लगभग समाप्त कर दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि उक्त नाला के माध्यम से बरसात का पानी व ग्रामीणों के घरों का पानी भी बहियार की ओर जाकर गिरती है। अब उक्त नाला में मिट्टी डाल कर नाला का अस्तित्व समाप्त कर उस पर चहारदीवारी का निर्माण कर दिया गया है, जिससे बरसात के दिनों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी, जिससे आम लोगों को आवागमन सहित किसी बड़ी महामारी फैलने का डर सता रही है। उक्त आवेदन के आलोक में सीओ वीणा भारती ने स्थल निरीक्षण करते हुए बताया कि यहां दो मौजे का सिमान का जमीन है, जमीन नापी उपरांत अगर नाला या सरकारी जमीन निकलता है, तो नोटिस जारी कर उक्त जमीन को खाली करवाया जाएगा।