*स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पहल पर कैंसर पीड़ित का बिल हुआ माफ, बेहतर इलाज के लिए रिम्स में किया गया भर्ती*
कुमरूम बस्ती के रहने वाले बिरसी कुजूर जी का कैंसर का इलाज पारडीह स्थित उमा अस्पताल NH 33 में हो रहा था, बेहतर इलाज के लिए उनको रिम्स रेफर किया गया, मगर बिल ज्यादा हो गया जिसे देने में परिजन असमर्थ थे।
इस बात की जानकारी स्थानीय नेता पप्पू सिंह और भवानी सिंह को पिंटू महतो और अखिलेश सिंह को दी तो उन्होंने सूचना स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को दिया, मंत्री जी ने तुरंत प्रबंधन से बात कर 41000 रुपये का बिल माफ कराया गया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजने की व्यवस्था की गई।
रिम्स पहुंचने पर रिम्स सुपरिटेंडेंट ने बिरसी कुजूर को तत्काल इलाज की व्यवस्था के तहत आईसीयू में एडमिट कराया जहां उनका इलाज चल रहा है और स्थिति स्थिर हैं।मंत्री बन्ना गुप्ता के इस संवेदनशीलता के लिए उनके परिजनों ने आभार जताया हैं।