निजाम खान
प्रभारी, बिहार-झारखंड ,राष्ट्र संवाद
स्वस्थ होकर जल्द कर्मक्षेत्र लौटूंगा: बन्ना गुप्ता*
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का ऑपरेशन पूर्णतः सफल रहा हैं, वे स्वस्थ हैं और चिकित्सीय जांच के उपरांत उन्हें पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया है।
ऑपरेशन में सर्जरी टीम में प्रोफेसर शीतल मलुआ,डॉ निशित एक्का, डॉ मृतुन्जय मुंडू जबकि एनेस्थीसिया के डॉ प्रवीण तिवारी, डॉ लाधु लकड़ा, डॉ मुकेश कुमार, डॉ शक्ति सिंह शामिल थे।
ऑपरेशन करीब डेढ़ घन्टे तक चला, फिलहाल चिकित्सकों ने उन्हें कंप्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है।
ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने अपने इलाज कर रहे सारे चिकित्सकों और रिम्स प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रिम्स की व्यवस्था इतनी सुदृढ़ हैं कि यहाँ आम हो या खास सबकी इलाज हो सकती हैं।
उन्होंने बताया कि उनका सपना है कि राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पताल को इस लायक बनाया जाए कि लोगों को प्राइवेट अस्पताल या राज्य के बाहर के महंगे अस्पताल में जाने की जरूरत न पड़े।
उन्होंने सभी शुभचिंतकों और चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है साथ ही कहा कि जल्द ही स्वस्थ होकर वे कर्मक्षेत्र में लौटेंगे।