बबली यादव की रिपोर्ट
बिन्दापाथर (जामताड़ा): नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा के तत्वावधान में नाला प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबली यादव ने लोगो को चापकाल के चारों ओर गोल घेरा बनाकर लोगो को सोशल डिस्टेंस काा पालन करतेे हुयेे पानी लेने को लेकर जागरूक किया ।साथ ही साथ बबली यादव ने लोगोों को घर से बाहर निकलते समय मास्क या स्वच्छ कपड़े से नाक व मुंह ढकने के प्रति प्रेरित किया।गौरतलब है राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबली के दारा इस संकट के विकट घड़ी में लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कोशिश किया जा रहा है।