मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
प्रखंड पंचायत समिति भवन के सभागार में दो पंचायत बहरामपुर एवं समसा-2 पंचायत के मुखिया,सरपंच,उपमुखिया के बीच लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत क्षमता वर्द्धन प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक जिला सलाहकार क्षमता वर्द्धन एवं सूचना,शिक्षा,प्रसार आफताब आलम ने ग्रामीण ठोस अवशिष्ट प्रबंधन हेतू तकनीकी उपाय मलयुक्त कीचड़,प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन,गोबरधन परियोजना सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दिया । इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शत्रुघ्न रजक,अंचलाधिकारी ममता कुमारी,बहरामपुर पंचायत के मुखिया धर्मवीर सिंह कुंदन,समसा दो पंचायत के मुखिया मो इजहार अंसारी आदि उपस्थित थें।