उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा):पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नाला बीआरसी के समक्ष एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा- शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष शांतिमय मन्ना ने की | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 90 दिनों के अंदर पारा शिक्षकों का स्थाईकरण किया जाएगा परंतु 180 दिन बीत जाने के बावजुद सरकार कोई सकारात्मक पहल नहीं की | उन्होंने यह भी कहा कि कई शिक्षकों का मानदेय भी सरकार ने रोक रखी है जबकी सरकार के द्वारा ही उन लोगों को डीएलएड का प्रशिक्षण कराया गया था |उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के कथनी और करनी में अंतर है | सरकार नियुक्तिकरण की भी बात कही थी परंतु अभी तक सरकार इन पहलुओं पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की ,इस लिए पारा शिक्षक अपनी जायज माँग को लेकर धरना पर बैठे हैं | उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार पारा – शिक्षकों के प्रति सहनाभुति पूर्वक विचार नहीं करती है तो हमें अन्य हथकंडा अपनाने होंगे | आज के इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में श्याम सुंदर घोष.प्रकाश सरकार,काजल कुमार माजि ,दयामय लायेक ,शुकांत राणा ,दयामय मंडल,बास्की नाथ दत्त ,माला माजि ,अपर्णा मन्ना ,सागर चन्द्र गोराँय,लालजी हेम्ब्रम ,गरबी दास,बंदना मन्ना ,निवास चन्द्र माजि,जसमेल टुडू सहित अन्य शिक्षक – शिक्षिकाएँ मौजुद थीं |
फोटो– नाला बीआरसी के समक्ष धरना पर बैठे पारा शिक्षक संघ |