*सुजल एवं स्वच्छ गांव विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रथम चरण का समापन*
===================
आज दिनांक 16 10 2019 को जामताड़ा जिले के समाहरणालय में स्थित एसजीएसवाई भवन में तीन दिवसीय आवासीय *सुजल एवं स्वच्छ गांव* विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसका आज उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में समापन समारोह किया गया । उपायुक्त द्वारा सुजल स्वच्छ गांव पर जल जीवन मिशन एवं कचरा प्रबंधन पर प्रकाश डालकर सभी को अपने घर, गांव और आसपास के क्षेत्रों में लोगों जागरूक करने का निर्देश दिया। अंत में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार द्वारा जलसहिया मुखिया स्वच्छता ग्राही के प्रतिभागियों को सुजल स्वच्छ गांव के संदर्भ में प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी का सवाल- जवाब के द्वारा प्रतिभागियों के ज्ञान का आकलन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों द्वारा संतोषजनक उत्तर दिए गए। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में जिला समन्वयक श्रीमती रूबी कुमारी, श्री अनुप कुमार ,कनीय अभियंता आशीष कुमार के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किए गए। जैसे- सुजल एवं स्वच्छ गांव की विशेषता ,घटक ,जल जीवन मिशन ,जल स्रोत की उपलब्धता, जल गुणवत्ता मूल्यांकन, सामाजिक मानचित्र ,विभिन्न तरह के कचरा प्रबंधन बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। साथ ही आईईसी की भूमिका, ग्राम पंचायत में मुखिया के उत्तरदायित्व आदि अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया । जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के द्वारा हर घर में पानी पहुंचाने में मुखिया, जल सहिया ,स्वच्छता ग्राहियों के द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जाएगी साथ ही उन्हे प्रशिक्षण भी दिया गया। जल संरक्षण ,वर्षा जल संचयन, बोरवेल रिचार्जिंग ,संचयन और रखरखाव, पीने का पानी का महत्व ,पानी की गुणवत्ता आदि बिंदुओं के बारे में भी बताया गया। कुंडहित एवं नाला प्रखंड के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया । *दिनांक -17 /10 /2019 को दूसरे चरण में जामताड़ा और फतेहपुर के जल सहिया मुखिया स्वच्छता ग्राही यों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।