सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में हुई नौवीं बोर्ड की परीक्षा
https://youtu.be/XjbanetlmPY
जामताड़ा: मंगलवार को नौवीं बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त तरीके से शुरू हुआ। जिसमें प्रथम पाली में प्रथम पेपर हिंदी ए ,हिंदी बी और अंग्रेजी तथा द्वितीय पाली में द्वितीय पेपर गणित और विज्ञान की परीक्षा ली गई।सिंह वाहिनी प्लस टू में कुल 533 परीक्षार्थी में 10 अनुपस्थित रहे। वही प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में कुल 404 परीज्ञार्थी में 3 अनुपस्थित रहे। सिंह वाहिनी प्लस टू में कुल 8 कमरा में 12 सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। वहीं प्रोजेक्ट में कुल 5 कैमरा में 11 सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था।सिंह वाहिनी प्लस टू में 23 वीक्षक तो वही प्रोजेक्ट कन्या में 14 वीक्षक ड्यूटी पर थे।मौके पर केंद्राधिक्षक मधुसूदन महतो, सूखेन मान्ना, कृत्यानंद झा आदि मौजूद थे।