रांची : राज्य हज कमेटी को भंग कर दिया गया है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कल्याण विभाग के सचिव को आदेश दिया है. उनके आदेश के बाद गुरुवार को इसे भंग कर दिया गया. कल्याण सचिव हिमानी पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पुरानी कमेटी की अधिसूचना को विलोप्त कर दिया गया है.जल्द ही नयी कमेटी का गठन हो जायेगा. मालूम हो कि वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान समेत 14 लोग सदस्य हैं. पूर्ववर्ती सरकार ने इस कमेटी का गठन किया था, जिसे भंग कर दिया गया. वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष रिजवान खान ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई अधिसूचना नहीं मिली है.प्रोजेक्ट भवन में बैठे सीएम, सचिवों से मिले : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में बैठे. दोपहर बाद वह सचिवालय पहुंचे. करीब दो घंटे कार्यालय में बिताया. इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव समेत कई सचिवों के साथ मुलाकात कर आवश्यक निर्देश दिये. जरूरी फाइलों का निपटारा किया.