ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकारिणी सदस्य सह जामताड़ा विधानसभा इंचार्ज एवं सारठ विधानसभा के विधायक उम्मीदवार नेता मुमताज अंसारी ने प्रेस में बयान जारी करते हुए कहा रघुवर दास का जन आशीर्वाद यात्रा बिल्कुल राजनीतिक यात्रा है चुनाव नजदीक है ऐसे समय में सिर्फ झारखंडी किसानों को ठगने का एक नया षड्यंत्र है रघुवर दास ने अपना 5 साल का कार्यकाल मुख्यमंत्री के रूप में पूरा कर दिया लेकिन जिस समस्या को लेकर झारखंड मे मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण किया था वह वैसा ही है झारखंड के एक भी समस्या का समाधान नहीं कर सका ना स्कूलों में शिक्षक दे सका और ना ही अस्पताल में डॉक्टर रघुवर दास के कार्यकाल में राज्य में कई बार सुखाड़ घोषित हुआ लेकिन उसका मुआवजा किसानों को नहीं दे सका बिजली का बहुत बड़ा समस्या है पूरे महीने में हफ्ता दिन भी बीजली नहीं रहती है रघुवर दास का वादा था कि 5 सालों में बिजली का समस्या समाधान नहीं कर सकूंगा तो वोट नहीं मांगूंगा सरकारी पैसे का दुरुपयोग करके पूरे राज्य का भ्रमण कर रहा है यह सरकार बिल्कुल भ्रष्टाचार में मुबतला हे रिश्वतखोरी खुलेआम हो रही है नेता अधिकारी बगैर रिश्वत का कोई काम ही नहीं सुनता है झारखंड की जनता इससे तंग आ चुकी है किसानों का जमीन कौड़ी के भाव अदानी अंबानी के कंपनियों को बेच रही है झारखंड के कोयले से बनी हुई बिजली बांग्लादेश को बेचेगा यही डबल इंजन सरकार की विकास है बिजली की समस्या से हमारे बच्चों का पठन-पाठन बिल्कुल ही बाधित है प्राथमिक विद्यालय के विलय से जो ग्रामीण और देहात क्षेत्र के बच्चों में नुकसान हुआ है उसका भरपाई कर पाना बहुत ही मुश्किल है मुख्यमंत्री कभी कहते हैं शिक्षा मुक्त झारखंड बनाएंगे कभी आदिवासी मुक्त झारखंड बनाने की बात करते हैं
इन्हें झारखंड की विकास की बिल्कुल फिक्र नहीं है यह सिर्फ कंपनियों के लिए के लीए ही काम कर रहे हैं झारखंड की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में जवाब देगी
नेता मुमताज अंसारी ने कहा के हमारी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन झारखंड के सभी समस्या को समाधान करने में सक्षम है हमारी पार्टी का सबसे बडा उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार है
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो विकास तेलंगाना में हुआ है झारखंड अलग हुए 20 साल होने जा रही हे लेकीन कहीं कोई विकास नजर नहीं आ रहा है विपक्ष में रहकर तेलंगाना में हमारी पार्टी ने जो रोल अदा किया है उसे सभी को देखना चाहिए
झारखंड की जनता बदलाव चाहती है जिसे 24 सितंबर को महारैली रांची के बरियातू पहाड़ी मैदान में आकर साबित कर दिया लाखों की संख्या में जनसैलाब ने बारिश में भीग भीग कर राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की बातों को सुना और एक संकल्प लेकर घर आया के जन-जन को मजलिस पार्टी के विचार से अवगत कराएंगे और एक सूंदर झारखंड के निर्माण के लिए ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन को एक बार जरूर मौका देंगे