सियासी रंग में रंगा होटल वेव इंटरनेशनल,नेता जी लगा रहे हैं हाजिरी
लंबे अरसे के बाद खबरीलाल का कॉलम आज हम लिखने की सोच कर घर से निकले पहले सोचा की आज भाजपा के दरबार में ही थोड़ा ताक झाक किया जाए दरबार में काफी लंबी कतार लगी थी तो सोचा बाहर में बैठकर कुछ देख लिया जाए
सूचना
लेकिन राजनेताओं से उम्मीद है कि
”यहां हंसने के लिए कोई क़ानून नहीं है. अगर कोई नुक़सान होता है तो हम दोनों का होगा. हम राजनीतिज्ञों से परिपक्वता की उम्मीद करते हूं.”
उसके बाद मैं भी सोच ही रहा था कि क्या करूं कुछ खबर ही नहीं खबरीलाल मन मसोसकर निकलने को हुआ तो एक मित्र ने कहा चलिए आपको आज हम खबर दिखाते हैं मैंने कहा चलो भाई और उनके साथ गाड़ी में बैठ कर चल दिया दलमा की वादियों में थोड़ी देर इधर-उधर घूमने के बाद हम पहुंचे एक आलीशान होटल में मैंने देखा भाजपा के एक कद्दावर विधायक पूरे दमखम के साथ बैठे हुए हैं बाद में पता चला कि यहां तो भाजपा के राष्ट्रीय संगठन सह मंत्री सौदान सिंह पूरी सावधानी के साथ संथाल के दौरा करने के बाद डेरा जमाए हैं और एक-एक करके कोल्हान की नेताओं का क्लास भी ले रहे हैं इतने में मैंने देखा प्रदेश भाजपा चुनाव संचालन समिति के संयोजक मनोज सिंह सावधान मुद्रा में चलह कदमी कर रहे हैं अभी मैं उन पर नजर दौरा ही रहा था कि झारखंड खादी ग्राम उद्योग के पदाधिकारी कुलवंत सिंह बंटी की नजर हम पर गई बिना देर किए हुए उन्होंने कहा खबरीलाल जी चलिए कुछ भोजन वोजन करते हैं मैं भला पीछे रहने वाला तो था नहीं और वहीं से कुछ खबर निकलने की भी बात थी
कुछ देर रुकने के बाद मैंने देखा पूर्व जिला अध्यक्षों की लंबी लाइन है उसमें विनोद सिंह सबसे आगे थे चुनाव का समय है सौदान बाबू ठहरे उनके…….. आगे आप समझते हैं खड़े खड़े उन्होंने लिया आशीर्वाद बारी आई पूर्व जिला अध्यक्ष नंद जी प्रसाद के तो अब भला कैसे यह होता कि विनोद सिंह ने सावधान सौदान बाबु के साथ
फोटो खिंचवा लिया तो वह कैसे नहीं खिंचवाते तो लगे हाथ वह भी बैठ गए सावधान मुद्रा में फोटो खिंचवाए और लगे हाथ अपनी दावेदारी भी पेश कर दी अब भला उन्हें कौन बताये की फाईल बाबू की फाइल को छूने की कोशिश मत करिए सावधान बाबू पूरे कोल्हान के नेताओं से दलमा की वादियों में मिल रहे थे सब की राय जान रहे थे उतने में ही जमशेदपुर के भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा जिला मंत्री राकेश कुमार सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार भाजपा नेता हलधर नारायण शाह पूर्व कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह भी पहुंचे सारे लोगों ने शिष्टाचार मुलाकात कर वहां से निकलने को हुए तैयार कि पूर्व प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह की जबरदस्त हुई इंट्री पूरे दमखम के साथ सरायकेला की बैठक भी जबरदस्त चल रही है
दरअसल झारखंड में रघुवर राज की बदौलत भाजपा संगठन भी नए लुक में है
अब भला भाजपा नेताओं को कौन समझाए कि मुख्यमंत्री ने इस बार 65 पार का नारा दिया है तो टिकट तो ठोक बजाकर ही मिलेगा सेल्फी खींचवाने से तो कुछ होगा नहीं और यह बात सावधान बाबू भी समझ रहे हैं क्योंकि खबरीलाल को यह भी पता चला है कि पिछले दिनों चक्रधरपुर दौरा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष साहब को भी मुख्यमंत्री ने खूब सराहना की है
हाँ, अगली बार यह कॉलम आपको और बेहतर तरीके से चिढ़ायेंगे … याद रखियेगा…