कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड क्षेत्र में किसानों को मिलने वाला कृषि इनपुट के लाभ में कृषि कोडिनेटर के द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है कही बिना बटाईदारी करने वाले पति पत्नी को रु0 दिया गया तो कही मृतक लोगो को दिया गया जबकि बहुत से ऐसे असली किसान है जो उक्त लाभ से बंचित रह गया जिसपर सिंघीया प्रखण्ड के प्रखण्ड उप प्रमुख रिंकू सिंह ने नराजगी व्यक्त करते हुए समस्तीपुर के जिलाधिकारी से मांग किया है कि निष्पक्ष रूप से जांच कर दोषी कृषि कोडिनेटर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सिंघीया से स्थानांतरण किया जाय ।सुनिये उप प्रमुख क्या बोल रहे है जबकि कई कोडिनेटर से सम्पर्क कर पक्ष जानना चाहा लेकिन सम्पर्क नही सो सका है।