कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया थाने के अंतर्गत शराब कांड में संलिप्त लोगो पर निरोधात्मक 107की कार्रवाई की गयी है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मण्डल ने पुष्टि करते हुए बताये की जिला पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के निर्देश पर 35लोगो पर उक्त 107की कार्रवाई की गई है।