कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया थाने के प्रांगण में आज शनिवार के दिन सप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया जिसकी अध्यक्षता थाना अध्यक्ष कृष्णकांत मण्डल एवं राजस्व पदाधिकारी रंजन बैठा किये बताया गया कि आज के जनता दरवार में आज 4आवेदन मिला है वही पूर्व के 3मामले झाझरा के राम नारायण यादव बनाम नारायण पासवान बंगठिया, श्रीपुर मौआन के लक्ष्मी चौपाल बनाम रमेश चौपाल तथा गदुआ के अरुण सिंह के मामले को निष्पादित कर दिया गया तथा पूर्व लंबित7 और कुल अवशेष 8रहा है।उक्त जनता दरबार शिविर में एएसआई सुबोध कुमार, मुरारी ठाकुर सीआई शुभाष मिश्र, अरुण सिंह ,बिजय कुमार महतो मो0सगीर मो0अब्बास ,मो0 फुलटूस के अलावे कई लोग शामिल थे