कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड क्षेत्र खाद का कालाबाजारी नही रुक रहा है बिना लाइंसेंस लिए किराना दुकानदार मोबाइल दुकानदार दवा दुकानदार सरकारी दर से अधिक दो गुना दर550से 600रु0 में यूरिया खाद बेच रहा है जबकि सरकारी दर266रु निर्धारित है ।इसी मामले में सोनसा के एक किसान मो0 साजिद ने टेंनुआ ग्राम के एक खाद विक्रेता मनोज साहू द्वारा दो बोरा खाद में 1100रु0 लिए जाने की बात बताया है ।इस मामले को लेकर रोसड़ा के अनुमण्डल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताये की जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी