आरिफ हुसैन
जामताड़ा:नारायणपुर थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव से मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने करोड़पति पिता-पुत्र साईबर अपराधी दाउद अंसारी एवं कलीम अंसारी को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्कार्पियों, एक बाईक, तीन मोबाईल, करीब आधा दर्जन विभिन्न कंपनी के फर्जी सीम, बैंक पासबुक तथा एटीएम जब्त किया है। बता दें कि गिरफ्तार दाउद अंसारी कलीम अंसारी के पिता है। साथ ही पुलिस ने दाउद के
दो और पुत्र हलीम अंसारी एवं अलीम अंसारी के खिलाफ भी साईबर थाना में साईबर क्राईम करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। तथा दोनों आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है। इस संबंध में साईबर थाना प्रभारी सुनिल चौधरी ने बताया कि मंगलवार को
गुप्त सूचना मिली थी कि एक ही परिवार के सभी सदस्य साईबर क्राईम में शामिल है। इसी के तहत पतरोडीह गांव निवासी दाउस के घर में छापेमारी की
गई। छापेमारी के दौरान दाउद तथा उसके एक पुत्र को रंगे हाथ साईबर क्राईम करते हुए गिरफ्तार किया गया। बताया कि दाउद एक लाल कार्डधारी है। लेकिन साईबर क्राईम से अर्चित पैसा से इनलोगों ने करोड़ों की संपत्ति अर्चित कर
ली है। इनलोगों के बैंक खाता तथा संपत्ति की भी जांच की जा रही है। साथ ही ईडी को भी लिखा जाएगा।