(बिहार ब्यूरो)चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय)प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पालीडीह के प्रांगण में सोमवार को विद्यालय के सहायक शिक्षक हरिगौरी प्रसाद चौधरी के सेवानिवृत्त होने के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह ने किया. उक्त अवसर पर उपस्थित अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम राय ने कहा कि देश की स्मिता उसका स्वरूप का संरक्षण शिक्षक करता है, हमारा शास्त्र गुरु को भगवान का दर्जा दिया है. उन्होंने कहा कि जिस समाज में पूज्यनीय व्यक्ति का सम्मान नहीं होता वह समाज का विकास नहीं हो सकता तथा ज़ो गुरु का अपमान करता है, वह नर्क का भागी बनता है, यह मेरा धर्म शास्त्रों में कहा गया है. आगे उपस्थित सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक हरगौरी प्रसाद चौधरी के कर्तव्य निष्ठा की चर्चा करते हुए कहा कि वे समाज, शिक्षक, छात्र और विद्यालय के प्रति समर्पित थे. यही वजह है कि आज विद्यालय परिवार उनके कर्तव्य निष्ठा से ओतप्रोत होकर समारोह पूर्वक विदा कर रही है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भी चादर और बुके देकर सम्मानित किया. उक्त अवसर पर प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, उपप्रमुख पंकज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू देवी, प्रधान सचिव बीआरटीएस एस रामकल्याण पासवान, जिलाध्यक्ष साकेत सुमन, शिक्षक नेता रामप्रवेश महतों, संजय कुमार हिटलर, सुमित कुमार भारती, प्रमोद साह, विश्वनाथ साह, प्रकाश रंजन राय, नन्दकुमार, ललिता कुमारी, सहित प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर प्रखंड कॉलोनी मध्य विद्यालय परिसर में भी शिक्षक सिकंदर चौधरी के सेवानिवृति उपरांत विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाध्यापक राइस उद्दीन की अध्यक्षता में की गई. उक्त दोनों शिक्षकों की विदाई विद्यालय परिवार ने नम आंखों से किया.