बहरागोड़ा को पूरी तरह से टीबी मुक्त करना ही लक्ष्य है: कुणाल
पूर्वी सिंहभूम से टीबी मुक्त बनाने के लिए लक्ष्य के तहत झारखंड सरकार ने चलंत वाहन मुहैया कराया है । वाहन में लैब टेक्नीशियन के साथ-साथ चेस्ट एक्सरे व दवाई की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी यह गाड़ी पूर्वी सिंहभूम सभी प्रखंडों में बारी बारी से जाएगी । उक्त बातें बहरागोड़ा में टीबी फ्री बहरागोड़ा अभियान के उद्घाटन में सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, विधायक कुणाल षडंगी ने कहा
बहरागोड़ा विधायक कुणाल षडंगी ने अपने टीबी फ्री अभियान को आगे बढ़ाते हुये, एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया, जो टीबी के मरीजों, को उनके गांव जाकर, और उनके घर जाकर, जांच, इलाज व दवाईयां उपलब्ध करायेगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा – “यह हम सभी का संकल्प है कि हम बहरागोड़ा विधानसभा को टीबी मुक्त बनाकर रहेंगे। क्योंकि एक स्वस्थ समाज ही अपना बेहतर भविष्य गढ़ सकता है।”
अब यह वाहन, प्रत्येक गांव में जाकर, टीबी के मरीजों के इलाज की प्रक्रिया में सहयोग करेगा। जल्द ही हर गांव के मुखिया, पंचायत सदस्यों को, इसके आगमन के समय की जानकारी, व इसका हेल्पलाइन नंबर साझा किया जायेगा।
ज्ञात हो कि पिछले साल भर से, विधायक कुणाल षड़ंगी की पहल पर, USAID – US Agency for International Development, World Health Partners, REACH और झारखंड सरकार के सहयोग से बहरागोडा विधानसभा क्षेत्र को टीबी मुक्त बनाने का अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत, जब भी कोई मरीज के बारे में जानकारी मिलती है, तो उसे दवा व पोषक आहार की व्यवस्था की जाती है।
इस अवसर पर, सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, जिला पार्षद शिवचरण हांसदा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी चौधरी, दीपक बारीक समेत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी, और आम लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के बाद सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने एएनएम सीएचसी बहरागोड़ा के साथ बैठक के बाद सीएचसी घाटशिला के भी विजिट किया तत्व उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग की पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है और क्षेत्र के लोगों का सहयोग मिल रहा है जिससे लक्ष्य पूरा करने में आसानी होगी ।