गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय) बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के द्वारा 14 फरवरी से काला बिल्ला लगा कर कार्य निर्वाहन कर रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष मंजू वर्णवाल ने बताया कि हमारी मांग पूर्व की ही तरह ही है सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक के मान्य सिद्धांत के तहत मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी समान मानदेय दिया जाए, आंगनबाड़ी का निजीकरण के प्रयास के साजिश पर रोक लगाई जाए सहित विभिन्न मांगों को लेकर सभी सेविका एवं सहायिकाओं ने काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का निर्णय लिया. साथ ही 21 फरवरी को परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया ।वही संघ के जिला सचिव अंजली कुमारी ने कहा कि पुर्व से ही हमारी मांग है कि सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाय सरकार ने वादा भी किया था पर सरकार हम लोगों के साथ वादा खिलाफी कर रही है । हम लोगों को कहा जाता है कि चार घण्टे का काम है पर उसके बदले 24 घन्टा काम लिया जाता है । जिससे हमलोग काफी परेशान हैं। इधर सेविका सहायिका ने धरना प्रदर्शन करते हुए प्रखण्ड परिसर का भ्रमण कर आक्रोश जताया।