आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला खरसावां जिला में सांप्रदायिक सद्भाव एवं शांति व्यवस्था कायम करने हेतु झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में दोनों जिलों के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने दोनों जिलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आगामी पर्व त्योहार में सभी समुदायों में संप्रदायिक सद्भाव एवं शांति कायम करने हेतु नियमित रूप से शांति समिति का बैठक करें । आयोग के अध्यक्ष ने निर्देश दिया की समाज में प्रतिष्ठित एवं अच्छी छवि के लोगों को ही शांति समिति का सदस्य बनाएं। वहीं आयोग के अध्यक्ष ने पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैला कर भी संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है ऐसे में सोशल मीडिया पर नजर रखना काफी महत्वपूर्ण है। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद कमाल खान ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने हेतु कैंप लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जानकारी दी कि अल्पसंख्यक समुदाय के स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार हेतु ₹500000 तक का ऋण मात्र एक गारंटर के आधार पर देने का प्रावधान है।अतः आप इस संबंध में प्रयास कर स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध करावे। वहीं उपायुक्त पूर्वी सिंबू अमित कुमार ने आयोग के अध्यक्ष को जानकारी दी की जिले में नियमित रूप से शांति समिति की बैठक की जाती है शांति समिति में समाज के गणमान्य लोगों के अतिरिक्त युवाओं को भी जोड़ा गया है। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए आयोग के अध्यक्ष को बताया कि शांति समिति में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी महत्व दिया गया है शांति समिति के प्रयास से ही हाल के दिनों में संप्रदायिक सद्भाव और शांतिपूर्ण माहौल में सभी पर्व त्यौहार अच्छे से संपन्न हुए उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल का गठन किया गया है जो काफी कारगर है उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वैसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां सांप्रदायिक सौहार्द पर्व त्योहारों के अवसर पर सौहार्द बिगड़ने की संभावना रहती इसके लिए जिला स्तर पर टास्क फोर्स भी बनाया गया है जो समय पूर्व चिन्हित स्थानों पर सक्रिय होकर किसी भी अनहोनी घटना को रोकने में सक्षम है। उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी से झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष काफी संतुष्ट दिखे और उन्होंने उपायुक्त को इसके लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। आज की बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक सारंगी, गुरविंदर सिंह सेठी और गुरुदेव सिंह राजा के साथ ही ग्रामीण आरक्षी अधीक्षक, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं घाटशिला डीएसपी सीसीआर के साथ ही सरायकेला खरसावां के वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे
समाज में प्रतिष्ठित एवं अच्छी छवि के लोगों के साथ युवाओं को शांति समिति में जोड़ें: गुरदेव सिंह राजा
Previous Articleफिर शब्दों में धार नहीं है
Next Article मुख्यमंत्री ने किया 40 योजनाओं का शिलान्यास