कुंडहित/जामताड़ा: 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पूरे देशभर में स्वच्छता ही सेवा को लेकर स्वच्छता अभिम्यान चलाया जायेगा।इसी को लेकर मंगलवार को कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में बीडीओ गिरीवर मिंज ने जलसहियाओं के साथ बैठक किया।बैठक की अध्यक्षता बीडीओ ने किया।मौके पर बीडीओ ने जलसहियाओं को निर्देश दिया कि सभी-सभी अपने गांव में वन टाईम यूज होने वाले प्लास्टीक के कचरा उठाकर एकत्रित कर 2 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय लाना है।कहा कि ग्रामसभा कर लोगों को वन टाईम यूज होने वाले प्लास्टिक से नुकसान के बारे में जागरूक करे।बीडीओ ने कहा कि प्लास्टिक काफी जहरीला पदार्थ है।बीडीओ ने कहा कि 2 अक्टूबर को श्रमदान कर प्लास्टीक के कचरा को एकत्र करना है।वही प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफीक होसेन ने जलसहिया से कहा कि सभी अपने-अपने गांव के स्कूल,आंगनवाड़ी व सार्वजनीक स्थान पर स्वच्छता
का बोर्ड लगाये।जिसमें स्वच्छता के जागरूकता को लेकर बाते अंकीत की जायेगी।बीसी रफीक ने कहा कि बुधवार 2 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय से बारमेसीया मोड़ तक सफाई अभियान चलाया जायेगा।जिसमें सभी जलसहियाओं की उपस्थिती अनिवार्य है।वही बैठक के पश्चात प्रखंड परिसर में स्वच्छता ही सेवा को लेकर सफाई अभियान चलाया गया।मौके पर काफी संख्या में जलसहिया मौजूद थे।